इंद्रदेव मेहरबान: बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त सड़कों पर भरा पानी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) क्षेत्र में अब तक हुई बरसात से अधिक आज शुरू हुईं इंद्रदेव की मेहरबानियों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।बारिश से फसलों को भले ही फायदा हो रहा है, लेकिन कस्बे में जनमानस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई बरसात ने एक घंटे तक लगातार बारिश से दैनिक जीवनचर्या के कार्य भी प्रभावित हो गए। निचले इलाके में जलभराव, सड़कों पर कीचड़ का साम्राज्य फैल गया। वही मालाखेड़ा रोड स्थित दुकानों में गंदा पानी प्रवेश कर गया। जिससे छोटे दुकानदारों की दुकानदारी ठप पड़ गई।
इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही, इससे इलाके में मुश्किलें बढ़ गईं। पुराने बस स्टैंड रोड, मोदी पेट्रोल पंप के सामने पुराने हॉस्पिटल के पीछे मालाखेड़ा रोड नए बस स्टैंड के सामने और अन्य सड़कों पर जलभराव हो गया, वहीं सड़कों पर जगह-जगह जमा पानी आने-जाने वालों के लिए मुसीबत बना रहा। सब्जीमंडी सार्वजनिक पुस्तकालय के नीचे सड़क कीचड़ से सन गई। मालाखेड़ा रोड स्थित है सड़क मार्ग पर कई बाइक और साइकल सवार गिरते नजर आए। सड़कों पर जगह-जगह जमा हुए पानी में से होकर गुजरने वाले वाहन आसपास से होकर जाने वाले लोगों की पोशाक बिगाड़ते रहे। इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल से आने-जाने वाले छोटे बच्चों को हुई। भींगते हुए स्कूल से पानी में होकर आए। कस्बे में हल्की बरसात से ही मालाखेड़ा रोड पर जगह-जगह पानी भर जाता है। नगर पालिका प्रशासन को अवरुद्ध नालो की सफाई एवं नालों पर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह पानी खाई में जाकर गिरे । जिससे बार-बार कि इस समस्या से लोगों को शीघ्र निजात मिल सके।