सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवजी को रिझाने उमड़ा जनसैलाब
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन)भगवान शिव की भक्ति में लीन कर देने वाला सावन का महीना इस वर्ष बहुत ज्यादा खास है। कस्बे स्थित शिवालयों मंदिरो में सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव जी की पूजा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया । अधिकमास के चलते यह एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने तक रहेगा।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि सनातन परंपरा में सावन का महीना हिंदुओं का सबसे पवित्र माना जाता है। इस दौरान देवों के देव महादेव की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व होता है। यही कारण है कि भगवान भोलेनाथ के भक्तो द्वारा आज सावन मास के प्रथम सोमवार को उनकी पूरी विधि-विधान से पूजा विभिन्न मंदिरों में कस्बे में की गई हैं। सावन के महीने में सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा को सबसे उत्तम माना गया है।
हिंदू मान्यता के अनुसार सावन के सोमवार पर शिवलिंग का जलाभिषेक आस्थावान लोगों द्वारा आज किया गया जो किअत्यंत ही पुण्यदायी होता है। इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया जो कि 31 अगस्त तक चलेगा। सावन का महीना 59 दिन तक का रहेगा। जिसमें भक्तों को व्रत करने के लिए कुल 8 सोमवार मिलेंगे। जोकि काफी शुभ योग माना जा रहा है। जबकि आगामी 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा। ऐसे में सावन 2 महीने का है। इसमें सावन का पहला सोमवार आज 10 जुलाई का है। आखिरी सोमवार 28 अगस्त रहेगा। आज प्रथम सोमवार को कस्बे में लोगों द्वारा पूजा अर्चना विधि विधान से आराधना शंकर भोले की गई।