स्वामी टेंऊराम महाराज का 80 वां बरसी उत्सव मनाया
खैरथल / हीरा लाल भूरानी
कस्बे की पुरानी आबादी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम ( डिब ) पर स्वामी टेंऊराम महाराज का 80 वां बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल के संत हरिइन्द्र प्रेमप्रकाशी ने सत्संग में कहा कि मनुष्य को अपने मन को स्थिर रख प्रभु की आराधना करनी चाहिए। संतों के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन धन्य करना होगा। ये प्रवचन संत हरिइन्द्र प्रेमप्रकाशी ने शनिवार को प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल में स्वामी टेंऊराम महाराज के 80 वें बरसी उत्सव के तहत आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में सत्संग प्रवचन के दौरान कहे। सत्संग प्रवचन के दौरान संत उमेश लाल प्रेमप्रकाशी, हीरा लाल प्रेमप्रकाशी ने सत्संग प्रवचन के माध्यम से स्वामी टेंऊराम महाराज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। बरसी उत्सव के तहत 31 मई से 4 जून शनिवार तक पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार को प्रात: सवा दस बजे से साढ़े आठ बजे तक प्रार्थना,भजन, चालीसा पाठ,गुरू प्रार्थनाष्टक पाठ,सोलह शिक्षाएं, प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठो का भोग लगाकर आरती के पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसके बाद सांय 5 बजे से 6.30 बजे तक सत्संग प्रवचन कर आरती के बाद पल्लव पाकर बरसी उत्सव का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया।