18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता बीएलओ के साथ मतदाता पोर्टल पर अपना नाम कराये दर्ज
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर ,राजस्थान/ कमलेश जैन) शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कहना है उपखंड निर्वाचन अधिकारी सुभाष यादव का उन्होंने कहा कि जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है वे सभी बी एल ओ के साथ-साथ मतदाता पोर्टल पर जाकर मतदान सूची में अपना नाम अंकित करवाते हुए आगामी लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकते हैं ।लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी को भाग लेना चाहिए और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करते हुए देश एवं प्रदेश की सरकार को चुनना चाहिए।