कुंडा वाले बाबा, रामदयाल बाबा बगीची पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कस्बा स्थित प्राचीन ऐतिहासिक कुंडा वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध रामदयाल बाबा की बगीची पर शुक्रवार को अन्नकूट महाप्रसादी के आयोजन के दौरान सुबह से ही बच्चे, महिला, पुरुष श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा जो की दोपहर बाद तक अनवरत जारी रहा देर शाम तक श्रद्धालुओं को अन्नकूट महाप्रसादी पाते देखा गया। मन्दिर संत राजगिरी महाराज (सीटोली बाबा), श्रद्धालु गिर्राज मीणा पटवारी व हंसराज चौधरी ने बताया कि सर्व समाज के लोगों की कुंडा वाले बाबा के प्रति है अटूट आस्था है। और सर्व समाज के लोग रामदयाल बाबा के यहां अपनी मन्नत लेकर आते हैं। और प्रत्येक सोमवार को बाबा के यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सर्व समाज के जन सहयोग से अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया है जिससे सर्व समाज में अपनत्व की भावना और भाईचारा व सनातन धर्म मजबूत हो सके। इस मौके पर दिगम्बर चौधरी, लक्ष्मण मीना अध्यापक,जगदीश सोनी,गोपेश मीना अध्यापक,राम जाट,महेश जाट,श्याम मेंबर,लोकेश,विनोद कुमार,हनेरिया भाटी,ओमप्रकाश,कमल बघेल आदि श्रद्धालुओं ने कार्य में सहयोग किया।