राजस्थान प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ की बैठक हुई आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) राजस्थान प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई, जयपुर में 1 सितंबर 2023 से लगातार चल रही धरने की समीक्षा की गई, कि एंबुलेंस 108 व 104 ममता एक्सप्रेस के कर्मचारी अपने हक और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं । राजस्थान प्रदेश कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने प्रेस नोट्स के माध्यम से 104-108 एंबुलेंस कर्मचारी के द्वारा बताया गया पुलिस प्रशासन के द्वारा 8 सितंबर 2023 की रात को एंबुलेंस कर्मचारी अग्रणी साथियों को वार्ता के नाम पर बुलाकर धोखे से हिरासत में ले लिया गया तथा प्रशासन की तरफ से अन्य साथियों को मानसिक रूप से परेशान करते हुए अलग-अलग जगहों पर एवं सुनशान इलाकों में ले जा कर छोड़ दिया गया।, इसमें सरकार जी.वी.के. और ई.एम.आर.आई कंपनी के द्वारा हम सब कर्मचारियों का शोषण और हमारे आंदोलन को दबाया जा रहा है साथ ही जी.वी.के. कंपनी और सरकार के कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से अफवाह फैलाई जा रही है, कि 108-104 एम्बुलेंस कर्मचारियों का धरना समाप्त हो गया है यह सब ग़लत अफवाह है, यह इनफॉरमेशन एंबुलेंस कर्मचारी के द्वारा प्रेस नोट्स के माध्यम से दी गई है ।
आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को बैठक में निर्णय हुआ है की हमारा आंदोलन शांति पूर्वक जारी रहेगा, हमारा राजस्थान सरकार से निवेदन है कि हमें शांति पूरक आंदोलन के लिए स्थान प्रदान करें और हमारे साथियों पर लगाए गए झूठे केस को हटाया जाए और हमारी जायज मांगों को जल्द से जल्द स्वीकार किया जाए, ताकि एंबुलेंस की सेवाएं सुचारू रूप से चालू हो सके और आमजन को लाभ मिले। जी.वी.के. कंपनी के द्वारा जो भी अप्रशिक्षित कर्मचारी लगाए जा रहे है ।उनको हटाया जावे क्योंकि आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ ना हो।