राजऋषि मत्स्य भर्तृहरि विश्वविद्यालय के कॉलेजों की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 सितंबर से
अलवर
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्विद्यालय अलवर के अधीन आने वाले सभी कॉलेजों में स्नातक अंतिम साल की परीक्षाएं 21 सितंबर से शुरू हो रही है. इन परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी सोमवार को वेबसाइट पर टाइम टेबल और विभिन्न जानकारियां अपलोड कर दी जाएंगी. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा कार्यक्रम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा 3 घंटे के स्थान पर 2 घंटे की होगी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा .
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई. छात्रों को अगली कक्षा में क्रमोन्नति दी गई थी, लेकिन अंतिम साल के छात्रों को परीक्षा देनी होगी.क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने परीक्षा के आधार पर छात्रों को पास करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद राजस्थान में सभी विश्वविद्यालयों की तरफ से परीक्षाएं कराई जा रही है. अलवर के राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 21 सितंबर से शुरू होने जा रही है तीन पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा सुबह 8 से 10 बजे, दोपहर 12:00 से 2:00 बजे और दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक परीक्षाएं रहेंगी. परीक्षा 2 घंटे की होगी विश्वविद्यालय की तरफ से इस बार सभी कॉलेजों को खास गाइडलाइन जारी की गई है. प्रतिदिन प्रत्येक परीक्षा के बाद परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज किया जाएगा साथ ही बैठक व्यवस्था में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. बेहतर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से टीमों का गठन किया जाएगा. जो लगातार सभी कॉलेजों पर नजर रखेगी. कोरोना संक्रमण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी और जिन लोगों के परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आता है तो इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. जिस पर छात्र अपनी जानकारी दे सकते हैं, लेकिन छात्र को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट भी देनी होगी ।