सकट सरपंच ने पौधारोपण कर ग्राम पंचायत का पदभार किया ग्रहण
अलवर, राजस्थान
सकट (17 अक्टूबर) ग्राम पंचायत सकट की नवनिर्वाचित सरपंच मालती देवी सैनी ने सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। सरपंच मालती देवी को ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक नेमी चंद मीणा द्वारा कार्य ग्रहण करवाया गया। सरपंच ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में नवनिर्वाचित वार्ड पंचों के साथ पौधारोपण किया। और इस दौरान उन्होंने 5 पौधे लगाए। साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच मालती देवी सैनी व सभी वार्ड पंचों ने संकल्प लिया की पंचायत को सुदृढ़ बनाए रखेंगे और पंचायत में होने वाले सभी कार्यों को जिम्मेदारी से निभाएंगे
इस मौके पर नाथलवाडा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश मंडावरी, उपसरपंच पवन कुमार विजय, कैलाश चंद्र भामाशाह,पंचायत सहायक संदीप शर्मा, धर्मेंद्र जैमन, फूलचंद सैनी, गिर्राज प्रसाद सैनी, प्रकाश चंद सैनी, रामनाथ सैनी, सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड पंच मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट