पिलानी बिरला हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मधुसूदन मालानी एवं प्राचार्य रोशन लाल का मेला कमेटी ने किया अभिनंदन
मोरिंडा धाम में कथा में कथा वाचक वीरेंद्र महाराज अयोध्या धाम से लिया आशीर्वाद विश्व पर्यावरण दिवस पर, प्लास्टिक थैलियों का बहिष्कार कर, बांटी कपड़े की थैलियां बालाजी मंदिर में भेंट किये 5 क्वार्टर व्हील पल्टूदास अखाड़े में ट्यूबेल एवं पेयजल टंकी बनाने पर जल्द लेंगे भामाशाह निर्णय
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
चॅंवरा-किशोरपुरा सीमा पर मोरिंडा धाम स्थित पल्टूदास अखाड़े के पंचमुखी हनुमान मंदिर में गंगा दशहरे के मेले के उपलक्ष में चल रहे ,धार्मिक कार्यक्रम के बीच पिलानी बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मधुसूदन मालानी भी पहुंचे। डॉक्टर मधुसूदन ने व्यास पीठाधीश्वर पूज्य संत वीरेंद्र दास रामायणी महाराज से आशीर्वाद भी लिया । इस दौरान श्री पंचमुखी बालाजी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ मधुसूदन एवं बिरला कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य रोशन लाल सैनी का साफा,माला एवं राम नाम का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर अतिथियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक थैलियों का बहिष्कार करने व कपड़े की थैली अपनाने का संकल्प दिलाया गया। इसी के साथ पल्टूदास अखाड़े में इन भामाशाहों ने 5 लंबे क्वार्टर व्हील ड्रम एवं सैकड़ों कपड़े की आलीशान थैलियां बांटी। आश्रम के भक्तों ने भामाशाहों से अखाड़े में ट्यूबेल एवं 31,000 लीटर की पानी की टंकी की मांग की, जिस पर उन्होंने जल्द ही इस ओर विचार- विमर्श करके काम करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,लक्ष्मण राम सैनी,शीशराम रावत,बाबूलाल सैनी, गजराज सिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद शर्मा, राधेश्याम सैनी, राजेश खटाणा किशोरपुरा,धवल कुमार बिछवाल, रामनिवास सैनी, नाथूराम सैनी, डॉक्टर सांवरमल सैनी, शिम्भू दयाल सैनी, इंद्र सिंह, हनुमान गुर्जर, मदन लाल सैनी,कालूराम सैनी, सुमेर सैनी, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।