अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*शराब पकड़ी*
*शिवाजी पार्क थानाप्रभारी राजेश वर्मा के अनुसार अलवर वाहिनी में सौलह पेटी शराब ले जाते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है।
*चालान किए*
*बहरोड़ थानाप्रभारी विनोद सांखला के अनुसार प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वाकई कोरोना से अनभिज्ञ नासमझ लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी।साथ ही कोरोना से बचाव की जानकारी होने के बाद भी जानबूझकर सरकार की गाइड लाइन की अव्हेलना करने वालों के चालान किए गए।जिसमें दस दुकानदार भी शामिल है।
*जल्द हो सकता है खुलासा*
*शहर के एक थाने की पुलिस टीम जल्द ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर सकती है।पुलिस ने तमाम साक्ष्य जुटा लिए है।अथार्त खिचड़ी पक गई है सिर्फ खिचड़ी को परोसना बाकी रह गया है।असल में यह चलन चलता आ रहा है कि आश्रमों में बाबाओं के पास अमूमन नशेड़ी बैठे रहते है।कई बार ये नशेड़ी ही संगीन अपराध कर देते है।नब्बे के दशक में भी लालडिग्गी चैराहे के पास बगीची में एक नशेड़ी साधु की नशेड़ी ने ही हत्या कर दी थी।
*पुलिस अन्वेषण भवन में साइबर अपराध सेमिनार का हुआ आयोजन *
*जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए इसे रोकने के प्रयास से एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से पुलिस अन्वेषण भवन में एक साइबर अपराध सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में श्रीमन लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रियंक विजय सर्किल हेड राजस्थान एचडीएफसी बैंक तोषर धर रीजनल हेड रिस्क इंटेलिजेंस एवं कंट्रोल एचडीएफसी बैंक अमित ठाकुर एरिया मैनेजर एचडीएफसी बैंक ,इंद्रमोहन गांधी कलस्टर हेड एचडीएफसी बैंक और बलवंत सिंह ब्रांच हेड एचडीएफसी बैंक सहित पुलिस के समस्त अनुसंधान अधिकारियों ने भाग लिया।
*चोपानकी थाना पुलिस की सट्टे पर कार्यवाही*
*चोपानकी थाना पुलिस ने दिल्ली के नंबर पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया इसके पास से लगभग 59000 सट्टा राशि ,ब्रेजा कार और सट्टे की पर्चियां जप्त
*टपूकड़ा में सड़क हादसा*
* पिकअप व डस्टर कार में भिड़ंत, डस्टर में सवार दादी-पोते की मौत, 4 घायल, सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की घटना, टक्कर मारने वाला पिकअप चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार
*हाई कोर्ट में अपील खारिज*
*फलाहारी बाबा को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका
हाईकोर्ट ने सजा निलंबन से किया इनकार, हाईकोर्ट ने अपील की खारिज, निचली अदालत ने बाबा को सुनाई थी आजीवन उम्रकैद की सजा
* एटीएम हैक कर रुपए निकालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार*
* लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अजीत सिंह के अनुसार एटीएम हैक कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाश सुनील पालिया निवासी चीनोर जिला ग्वालियर एवं राहुल निवासी डबरा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया है जिन की तलाशी लिए जाने पर 20 एटीएम कार्ड ₹85500 की एटीएम विड्रोल की रसीदें मिली है
* आर्थिक तंगी के चलते युवक ने लगाई फांसी*
* कोतवाली थाने की जांच अधिकारी एएसआई जयराम ने बताया अलवर शहर के अट्टा मंदिर के पीछे रहने वाले युवक ताराचंद सैनी प्लास्टिक आइटम की दुकान करता था और दुकान नहीं चलने के कारण आर्थिक रूप से परेशान था इसी तनाव में आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी
* कपड़े सुखाते समय तार में करंट आने से विवाहिता की हुई मौत*
* खेड़ली कस्बे के वार्ड 20 निवासी कविता मीना के प्रातः तार पर कपड़े सुखाते समय लोहे के तार में करंट आ गया मौके पर परिवार जनों ने मैन स्विच ऑफ कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
* प्रधानाध्यापक पर बदमाशों ने हमला कर किया घायल*
* प्रधानाध्यापक संदीप मीणा ने बताया कि यह अपने गांव ज्ञानपुरा से बाइक पर अपने विद्यालय बुर्जा जा रहे थे तभी बुर्ज पुलिया के समीप 6-7 बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा कर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया उनके भागने पर एक बदमाश ने हॉकी से उनके सिर पर हमला कर घायल कर दिया
*शिक्षक की जेब से डेढ़ लाख रुपए पार*
*किशनगढ़ बास स्थित राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा में शिक्षक सुरेन्द्र अपने kcc के खाते में राशि जमा करवाने पहुचा वह पर्ची भरकर काउंटर की लाइन में खड़ा हो गया अपना नम्बर आने पर जब रुपये निकालने के लिए जेब मे हाथ दिया तो जेब मे रखे डेढ़ लाख रूपए नही थे