भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत गोविंदगढ़ तहसीलदार को दिया ज्ञापन
गोविन्दगढ़ अलवर
प्रदेश भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों और बिजली की दरें बहुत अधिक होने और किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ोदामेव मंडल और गोविंदगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विधुत बिलों में अनियमितता एवं बिजली की बढ़ाई हुई दरों को वापस लेने के लिए ज्ञापन दिया
भाजपा मंडलों के द्वारा कोरोना के कालखंड में घरेलू उपभोक्ताओं के 4 महीने के बिल माफ करने की मांग प्रमुखता से रखी गई साथ ही विद्युत शुल्क स्थाई शुल्क एवं फ्यूल चार्ज के नाम पर की गई अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की गई
इस हल्ला बोल कार्यक्रम में रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह जिला मंत्री दीपक पंडित ,जीतेन्द्र गोयल, देवाराम जी ,हरि सिंह सोलंकी, कैलाश गुरुजी ,गोपाल डायरेक्टर ,कमल भादवा, जिला कार्यकारणी सदस्य जगदीश गुजर ,संजय जाटव ,रमेश ,गुरसेवक सिंह, दामोदर गर्ग, बाबूलाल शर्मा, रमेश भगवती, पूरण वर्मा, गुरनाम सरपंच, अर्जुन राजपूत ,कश्मीर, मनोज ,नरेश, अर्जुन, पवन, दीपक, रोशन सैनी ,केदार, पिंकी विजय, मोहन सिंह, योगेंद्र ,प्रह्लाद सरपंच, मक्खन गुर्जरआदि मौजूद रहे
अमित खेड़ापति की रिपोर्ट