भगवान देवनारायण के जयकारों के साथ बीधोता से देवधाम जोधपुरिया के लिए रवाना हुई ध्वजा पदयात्रा
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के गांव बीधोता से गुर्जर समाज की ओर से शुक्रवार को टोंक निवाई स्थित देव धाम जोधपुरिया के लिए भगवान देवनारायण की दसवीं ध्वजा पदयात्रा डाबड़ी बास के वनखंडी दास जी की कुटिया से झंडा पूजन व भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना करने के साथ विधिवत तिलक लगाकर रवाना की गई। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर देवनारायण भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं पद यात्रा में महिला श्रद्धालुओं ने डीजे पर बजने वाले भजनों पर जमकर नृत्य किया। पदयात्रा कि ध्वजा ले जाने वाले श्रद्धालु सुरेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि देव धाम जोधपुरिया के लिए रवाना हुई ध्वजा पदयात्रा बीधोता गांव से रवाना होकर कालोता दौसा ढिगारिया कोटखावदा चाकसू होते हुए 20 सितंबर को देव धाम जोधपुरिया टोंक निवाई पहुंचेगी। जहां पद यात्रियों द्वारा सामूहिक ध्वजा चढ़ाई जाएगी। पदयात्रा रवाना होने के मौके पर सेवक संतोष गुर्जर, लट्टू गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर, सीताराम गुर्जर, शैलेंद्र खटाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।