सकट गांव में हुआ इंदिरा रसोई का शुभारंभ 8 रुपए में लोगों को मिलेगा भरपेट भोजन
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन परिसर में शुक्रवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ हुआ। ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन सैनी ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत सरपंच मालती देवी सैनी, राजगढ़ पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी हरफूल मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी रामचंद्र मीणा व राजीविका की जिला मैनेजर टम्मा मित्रा ने विधिवत फीता काट कर की। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को अतिरिक्त विकास अधिकारी हरफूल मीणा ने बताया कि अब शहरों कि तरह ही गांवों में भी पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को 8 रुपए में भरपेट शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन बैठकर मिलेगा आसानी से मिलेगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई का संचालन जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति के द्वारा किया जाएगा। यहां इंदिरा रसोई योजना के शुरू होने के पहले ही दिन सौ से अधिक लोगों ने इंदिरा रसोई में भोजन किया। इंदिरा रसोई के शुभारंभ के मौके पर राजीविका राजपुर बड़ा कलस्टर प्रबंधक लक्ष्मीबाई शर्मा, बीधोता सरपंच कमलेश मीणा, फूलचंद सैनी, एलडीसी महेश चंद्र सैनी, अमित कुमार सैनी, कमलेश बैनाड़, मिठन लाल मीणा, धोली देवी, मंजू देवी, किरण देवी, गोमती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।