सकट के अंबेडकर छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेंद्र मीणा)राजकीय अंबेडकर छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सकट के छात्रावास में सत्र 2023- 24 के लिए कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है । छात्रावास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। छात्रावास अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रावास मे प्रवेश के इच्छुक सभी वर्गवार श्रेणी के छात्रों को प्रवेश के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए छात्रावास में कुल 55 सीटें स्वीकृत हैं उन्होंने बताया की छात्रावास में विद्या संबल योजना के तहत विद्यार्थियों को कठिन विषयों की जैसे गणित, विज्ञान व अंग्रेजी की कोचिंग सुविधा निशुल्क राज सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि छात्रावास के छात्रों को निशुल्क आवास ,प्रातः कालीन नाश्ता, भोजन ,विशेष भोजन ,तेल साबुन बाल कटिंग व विद्यालय पोशाक हेतु 2660 रुपए कि छात्र के बैंक खाते में डीवीटी करवाई जाएगी छात्रावासी छात्रों के लिए वाटर कूलर ,आर .ओ, टी .वी, इनवर्टर फ्रिज एवं डाइनिंग टेबल कुर्सियों की व्यवस्था है गत कक्षा में 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण छात्रों को जो इस वर्ष छात्रावास में प्रवेश लेना चाहता है उन्हें नवीन पोर्टल पर पुनः आवेदन करना होगा प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2023 नियत है। वही छात्रावास में प्रवेश विभाग द्वारा जारी वरीयता सूची के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें प्रथम वरीयता सूची 26 जून द्वितीय वरीयता सूची 10 जुलाई व तृतीय वरीयता सूची 28 जुलाई 2023 को प्रकाशित की जाएगी।