सुलभ कांप्लैक्स पर ताला, यात्री परेशान
खैरथल अलवर
खैरथल रेलवे स्टेशन पर लाखों की लागत से सुविधाओं को जन उपयोग के लिए शुरू नहीं करने से वे सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।रेल विभाग द्वारा करीब दस वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए किए गए निर्माण कार्यों में यात्रियों की सुविधा के लिए लाखों की लागत से आधुनिक शुलभ कांप्लैक्स व पार्किंग भी बनाया गया किन्तु इन दोनों सुविधाओं को जन उपयोग के लिए आज तक नहीं खोले जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म व साधारण विश्राम गृह में बने शौचालय गंदे रहने से उनका कोई उपयोग नहीं करता है और शुलभ कांप्लैक्स पर ताला लटका होने से यात्रियों को स्टेशन के आसपास खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है।
लाखों रुपए की लागत से अलग अलग किस्म के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बना दिए गए किन्तु रेल विभाग शुरू करना भूल गया।मजबूरन वाहन चालक रेलवे स्टेशन पर वाहन लावारिस खड़ा कर देते हैं।
सवांददाता हीरालाल भूरानी