बहरोड के माजरीकला गांव मे हुई चट मंगनी पट शादी , चुन्नी ओढ़ा कर किया सादगी से विवाह
बहरोड अलवर
बहरोड-नीमराणा आजकल के दौर में राठ क्षेत्र में जंहा विवाह शादियों में दान दहेज का खूब चलन है।ओर गरीब परिवारों को बच्चियों की शादियों में दहेज लेन देन को लेकर कोरोना संकट की आर्थिक तंगी में दो चार होते काफी दिक्कतें उठानी पड़ती ही ऐसे वक्त में रविवार को बहरोड तहसील के ढुंढारिया गांव में एक युवक युवती की ओर से बिना किसी दान दहेज बिन बारात ओर गाजे बाजे की फालतू की चकाचौन्ध को धता बताते हुए चुन्नी ओढ़ा कर शादी कर अनूठी ओर आदर्श विवाह की पहल कर न बल्कि शादी रचाई बल्कि बदलते वक्त के दौर में समाज को आदर्श विवाह का संदेश देकर नई पहल की ।
हुआ यूं की रविवार को क्षेत्र के माजरीकला गांव से एक युवक के परिजन ढुंढारिया गांव में लड़की देखने व गोद भराई करने आए थे इसी दौरान लड़के वालों को गरीब परिवार होने के बावजूद लड़की की सादगी और परिजनों के संस्कार सत्कार भा गया लड़के वालों को रिश्ते से खुश देख कुछ ग्रामीणों ने आदर्श विवाह का मशविरा दे दिया बस फिर क्या था
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट