विद्युत बिलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कनिष्ठ अभियंताओं को ज्ञापन सौंपा अशोक गहलोत की तस्वीर जलाकर किया बहिष्कार
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ विद्युत बिलों में अनियमितता एवं बढ़ती विद्युत दरों को लेकर भाजपाइयों ने सोमवार को मंडल अध्यक्ष भजन लाल सैनी के नेतृत्व में विद्युत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी की अध्यक्षता एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव सोनी व उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह खोड़ा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता एनके गुप्ता को सौंपा गया । ज्ञापन में बताया कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने घोषणा की थी कि विद्युत दरों में बढ़ोतरी नही होगी जबकि जब से इस सत्र में कांग्रेस सरकार आई है तब से बिजली के बिल आसमान को छू रहे हैं ।
इसी के साथ कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय घोषणा की थी कि गांव गांव ढाणी ढाणी हर खेत में बिजली की व्यवस्था होगी जिससे कि किसानों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े परंतु चुनावों के बाद कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है खेतों में न तो बिजली पहुंच पा रही है और ना ही पानी किसान मजदूर व जरूरतमंद कोरोना काल में आर्थिक परिस्थिति से कमजोर थे उसके ऊपर उन गरीब असहाय लोगों पर बिजली के बढ़ते बिलों की मार और पढ़ रही है परंतु कांग्रेस सरकार को इससे कोई लेना-देना ही नहीं है इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अशोक गहलोत का फोटो जलाकर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस सरकार का बहिष्कार भी किया इस दौरान जिला उपप्रमुख रमन गुलाटी मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव सोनी उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह भगवान सैन सनी कालरा आदि मौजूद रहे।
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट