गोगा बाबा मंदिर हमीदपूर मे पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए
बहरोड अलवर
दाना पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनोंदिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा।
गोगा बाबा मंदिर हमीदपूर मे पक्षियों के दाना पानी के इंतजाम के लिए सतीश निमोरिया के द्वारा आज फिर से परिंडे लगाए गये . दाना और पानी दोनों एक जगह मिलें इसके लिए विशेष परिंडे लगाए गये है . ज्ञातव्य रहे इससे पहले भी सतीश निमोरिया द्वारा मंदिर परिषर मे काफी परिंडे लगाए हुए है . और उनमें पानी डालने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली हुई है . इस दौरान गज्जे सैन . मुकेश मास्टर जी . रोहतास . सुखराम यादव . प्रकाश मास्टर . मातादीन यादव मंदिर पुजारी महादेव स्वामी सहित ग्रामीण मौजूद रहे .
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट