ग्राम सेवा सहकारी समिति रेटा के मंडल सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज)
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेटा पर कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य पद पर खड़े हुए 6वार्डो के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार मतगणना के साथ हुआ। निर्वाचन अधिकारी ज्योति सिनसिनवार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य पद के लिए 6 वार्डों में जहां निर्विरोध निर्वाचन हुआ और वहीं 6 वार्डों में सदस्य पद के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ। बुधवार को 6 वार्डो के प्रत्याशियों के मत पत्रो की गणना के पश्चात वार्ड नंबर 3 से लखन सिंह चौधरी, वार्ड नंबर 4 से देवेंद्र सिंह मुडिया, वार्ड नंबर 6 से लक्ष्मण सिंह, वार्ड नंबर 9 से जगबीर सिंह, वार्ड नंबर 10 से गोपाल, वार्ड नंबर 12 से विक्रम सिंह को विजेता घोषित किया गया। मंडल संचालक पद के चयन प्रक्रिया गुरुवार को होगी जिसके अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नामांकन फार्म भरने का समय रहेगा,दोपहर 2:00 बजे अंतिम सूची बोर्ड पर चस्पा कर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। इधर विजेता प्रत्याशियों को मंडल संचालक पद के लिए खड़े होने वाले प्रत्याशियों के द्वारा जीते हुए प्रत्याशियों को अपने अपने गुप्त स्थानों पर ले जाए गए वही चर्चा चौपाल की माने तो देवेंद्र सिंह मुडिया मंडल संचालक पद के माने जा रहे हैं मजबूत दावेदार। इधर मतदान की गणना के समय लोगों का हुजूम लगा रहा तेज धूप भीषण गर्मी में भी प्रत्याशियों के समर्थक धूप में डटे रहे और जब तक अपने प्रत्याशी के परिणाम नहीं आए तब तक धूप में इंतजार करते देखे गए। वहीं कठूमर थाना का पुलिस जाब्ता इस दौरान मौजूद रहा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान गणना संपन्न हुई।