नंगला चिरावडा मे मंशा माता के मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़
नौगावा (रामगढ़,राजस्थान / विपिन मेंदीरत्ता) नौगावा तहसील के नंगला चिरावडा गांव स्थित मंशा माता के मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा को सुनने के लिए आस पास गावो के सैकड़ों श्रद्धालु माता के मंदिर पहुंचे।भागवत कथा को सुनकर महिलाएं आनंद विभोर होकर नृत्य करने लगी।मंशा माता मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह ने बताया की हर वर्ष मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चौथी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा को सुनने के लिए आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 22 फरवरी से पूरे गांव-वासियों के सहयोग से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन मां दुर्गा मंदिर श्रीधाम अयोध्या के व्यास आचार्य वेद कुमार शुक्ला जी के द्वारा किया जा रहा है। कथा के बाद प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते है। भागवत कथा के वाचन में फरीदाबाद के लक्ष्मण ग्रोवर विशेष सहयोग कर रहे हैं।