100 गाँवो में घर-घर पहुंचाया जाएगा अयोध्या का न्योता, पीले चावल बाटेंगे
राजगढ़ (अलवर ) अनिल गुप्ता
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के टहला कस्बे में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई | रामध्वज एवं बैंड बाजे के साथ राम दरबार शोभा यात्रा एवं अक्षत कलश यात्रा कस्बे के सीताराम मंदिर मांदरिन मोहल्ला से शुरू हुई| जो कि कस्बे के बस स्टैंड, मैन बाजार, कॉलोनी से होती हुई मिश्र जी के सीताराम मंदिर तक पहुंची| इस दौरान कस्बे के लोगों द्वारा भारी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया| अक्षत यात्रा के दौरान भारी संख्या में बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे| यात्रा के सीताराम मंदिर पहुंचने के बाद आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया| यात्रा संयोजक डॉ. अभिमन्यु सिद्ध ने बताया कि टहला तहसील के 100 गांव के प्रत्येक घर तक पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जाएगा एवं अक्षत कलश यात्रा प्रत्येक गांव में निकाली जाएगी | साथ ही डॉ सिद्ध ने श्री रामलला के अयोध्या पुनः आगमन के उपलक्ष मे सभी से पांच शपथ लेने का आग्रह भी किया |
इसमें पर्यावरण की सुरक्षा(पेड़ एवं पानी बचाना, पॉलीथिन से मुक्ति) करना, नागरिक शिष्टाचार( वृद्ध जनों का सम्मान, मातृशक्ति का सम्मान, यातायात नियमों का पालन, बोलचाल में शिष्टाचार, आर्थिक कार्यों में पारदर्शिता )का पालन करना, कुटुंब प्रबोधन (सपरिवार साप्ताहिक भजन एवं भोजन )को बढ़ावा देना,स्वदेशी, स्वाभाषा,स्वभूषा, स्वभोजन, स्वसाहित्य एवं स्वसंस्कृति को अपनाना, सामाजिक समरसता को अपनाना शामिल है |इस दौरान यह भी आग्रह किया गया की 22 जनवरी को सामूहिक रूप से मंदिर में एकत्रित होकर राम मंदिर स्थापना का उत्सव मनाएं | साथ ही सभी लोग अपने जीवन मे श्री राम के आदर्शो को अपनाने का संकल्प ले |साथ ही 22जनवरी को सभी अपने घरों मे दीपक जलाये एवं रोशनी करें |इस दौरान पाण्डुपोल महंत बाबूलाल शर्मा, बैंकठी धाम के महाराज,भानु लाम्बा, राधेश्याम व्यास, योगेश गौतम, विनोद भारद्वाज, राधेश्याम वर्मा, मुरारी बैरवा, प्रहलाद मीणा, दीपक शर्मा, सुनील सोनी, अशोक बड़सर,रमेश शर्मा,नीरज, महेंद्र, बिट्टू, सूर्य प्रकाश शर्मा,रवि शंकर,कान्ति बड़सर, विवेक तिवारी, बलराम गुर्जर सहित कस्बे के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे |