न्याणा सरकारी स्कूल की कक्षा 10 में 11 बच्चे-10 फेल,एक सप्लीमेंट्री: ग्रामीणों की सरकार को चेतावनी स्टाफ बदलो
अलवर, राजस्थान
अलवर जिले के न्याणा गांव स्थित सरकारी विद्यालय में कक्षा 10 में 11 बच्चे अध्ययनरत हैं जिनमें से 10 विद्यार्थी फेल हो गए वही एक बच्चा सप्लीमेंट्री आया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी कि स्टाफ नहीं बदला तो स्कूल भी नहीं खुलने देंगे।
मामला अलवर जिले के किशनगढ़बास स्थित न्याणा गांव का है जहां राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी होने पर ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया विद्यालय को हाल ही में उच्च माध्यमिक से सेकेंडरी स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। विद्यालय में कुल 150 छात्र अध्ययनरत हैं और प्रधानाध्यापक सहित 6 अध्यापक यहां पर कार्यरत हैं।
सत्रांक 20 में से 20 फिर भी फेल:-
विद्यालय के परीक्षा परिणाम ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट की पोल खोल दी जहां बच्चों के सत्रांक तो 20 में से 20 दे दिए गए लेकिन विद्यालय के बच्चे परीक्षा में 80 में से दो या तीन नंबर ही ला पाए यहां इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिजल्ट बढ़िया दिखाने के लिए किस हद तक विद्यालय में कार्य किए जा रहे हैं।