उपखंड स्तरीय 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस कस्बे के जालूकी रोड स्थित मिनी स्टेडियम में तहसीलदार दुष्यंत शर्मा के द्वारा तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज पहनाकर मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस समारोह से पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा कस्बे में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कस्बे में विभिन्न कार्यालय पर 8:00 बजे खंड मुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा ने कार्यालय पर राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज पहनाया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल धनमत खा द्वारा विद्यालय में ध्वज पहनाया गया । सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि शर्मा द्वारा पुस्तकालय भवन पर तिरंगा ध्वज पहनाया गया। जीएसएस कार्यालय पर अध्यक्ष राजवीर पटेल द्वारा ध्वज पहनाया गया।
इधर नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्र का गौरवशाली 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उप महानिरीक्षक वंदन सक्सेना के नेतृत्व में परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
तदोपरांत राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं गणतंत्र दिवस का महत्व, शहीदों के बलिदान तथा बल के योगदान तथा महानिदेशक का बल के नाम सम्बोधन पढ़ा गया । इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें बलकर्मियों, संदीक्षा परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर समारोह को देश भक्तिमय बनाने में अपना सहयोग दिया।कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।
26 जनवरी का दिन भारतीय नागरिकों की लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है। इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था ।भारत के इतिहास में यह दिन कई तरह से महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि इस दिन को पूरे देश प्रदेश में में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है।