विजन टैलेंट हंट के फर्स्ट फेज एग्जाम हुए आयोजित
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) 19 फ़रवरी रविवार को विजन टैलेंट हंट एग्जाम (फर्स्ट फेज) विजन एकेडमी की अलवर शाखा पर आयोजित किया गया l विजन एकेडमी के निदेशक प्रदीपकुमार बक्शी ने बताया कि यह एग्जाम 225 सीटों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें 125 सीट NEET, IIT-JEE के लिए एवं 100 सीटें 6 से 10 प्री फाउंडेशन के लिए आरक्षित हैंl दिनांक 19 फरवरी रविवार को 223 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमे प्रथम 5 विद्यार्थियों को लगभग ₹200000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 % ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी ।कक्षा 6 से 10 तक प्रत्येक कक्षा में 24 सीटें हैं और कक्षा 11, बारहा (both medium), उद्देश्य , NEET, IIT के लिए 30 सीट आरक्षित हैं ।छात्राओ के लिए अलवर शहर से वाहन व्यवस्था निशुल्क की गई है व प्रत्येक कक्षा में प्रथम 5 छात्राओं को 20 % फीस में छूट भी दी जाएगीl NEET विंग के लिए EX -ALLEN फैकल्टी जितेंद्र चौधरी एवं IIT विंग के लिए EX - आकाश फैकल्टी संजीव द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया l
इस दौरान कोचिंग के चेयरमैन श्री प्रदीप बख्शी ने IIT-JEE में (UNDER 5000 RANK) व NEET मे (UNDER 10000 RANK)रैंक लाने वाले प्रथम 3 विद्यार्थी को एक एक लाख कैश पुरस्कार देने की घोषणा की। परीक्षा आयोजन के समय प्रधानाचार्य संजय शर्मा, शिवानी यादव, रसायन विंग से वेद , सुनील, फिजिक्स विंग से रूप सिंह, मैथ विंग के भगवान ,राकेश ,सुरेंद्र बायो विंग के शांतनु , आशीष ,इंग्लिश के राजेंद्र, घनश्याम ,भगतविषय विशेषज्ञ व अन्य स्टाफ मौजूद रहाl विजन टैलेंट हंट एग्जाम की सेकेण्ड फेस की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च रविवार को होगी।