नीट में चयनित विकास चौधरी का सम्मान समारोह: विधायक व अन्य अतिथियों ने किया सम्मान
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम माजरी भांडा निवासी छात्र विकास चौधरी का नीट में चयनित होने पर रविवार को छात्र विकास का ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनजीत चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी आकाश चौधरी एवं जीएसएस अध्यक्ष अनूप छील्लर रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र विकास चौधरी का ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक मंजीत व युवा नेता आकाश चौधरी द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। और ग्रामीणों द्वारा भी विकास चौधरी को साफा माला से सम्मानित किया। कार्यक्रम में गांव के ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने विकास चौधरी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह की प्रतिभाओं से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। वहीं पर आकाश चौधरी ने भी विकास के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता व दादा दादी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चों में उच्च कोटि के संस्कार डालें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महेंद्र चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में हमें अपने बच्चों को साथ लेकर आना चाहिए जिससे कि उनके दिल और दिमाग में कुछ करने की उमंग उठे। आपको बता दें कि छात्र विकास चौधरी ने नीट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। विकास के पिता पर्विन चौधरी एक मेडिकल की दुकान चलाते हैं व माता अध्यापिका पद पर है। इससे पहले विकास की बहन का भी पिछले साल नीट में चयन हुआ था। छात्र विकास चौधरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा दादी को दिया है। जिन्होंने विकास का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे। सम्मान से गदगद छात्र के दादा ने गांव के विद्यालय में एक वाटरकूलर देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबेसिंह चौधरी ने की। इस मौके पर विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी, समाजसेवी आकाश चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष अनूप छील्लर, पूर्व सरपंच मोहरसिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जलेसिंह, उपसरपंच नरेश चौधरी, पंच राजसिंह, पंच मोहित चौधरी,जय सिंह राजा पदमाडा, सुंदरलाल एल आई राजवाड़ा, रामकिशोर समाजसेवी, राम सिंह पीटीआई, पूर्ण चंद जोशी, झम्मन लाल,दिलबाग हवलदार,रतनलाल लंबरदार, रामजस जागीदार, जीतराम खंडेलवाल, रूपराम सूबेदार, राम सिंह व परिजन मौजूद रहे।