नोगांवा में मनाई गई रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती
नोगांवा (अलवर / छगन चेतीवाल) रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर नोगांवा वाल्मीकि समाज मन्दिर पर सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग प्रेमियों का समाज की ओर से माल्यार्पण कर मान सम्मान किया गया रात्रि सत्संग के समापन पर समाज की ओर से विशाल भंडारा भगवानों की झांकियां का आयोजन किया गया शेरपुरगेट के समीप वाल्मीकि मंदिर से भगवान शिव पार्वती महर्षि वाल्मिक डॉ भीमराव अंबेडकर आदि की झांकियां निकाली गई शेरपुर गेट वाल्मिक मंदिर से चलकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए वाल्मीकि मोहल्ले में समापन किया गया इन झांकियां का भीम आर्मी संगठन नौगांव के द्वारा व पटैल एचपी गैस एजेंसी के द्वारा सभी का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया और प्रसाद वितरण किया गया वाल्मिक समाज के हरि सिंह वह राजेश खैरालिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाई गई जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा सत्संग मैं अपनी मधुर वाणी से रात भर रस की बरसात की आज सुबह समाज की ओर से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कल प्रसाद तद् पश्चात शिव पार्वती महर्षि वाल्मीकि जी ड़ा.बाबा साहब भीमरावअंबेडकर की झांकीयो सहित रैलियां निकाली गई इस प्रोग्राम का आयोजन समाज के द्वारा वह सभी के सहयोग से किया गया इस मौके पर गुलशन पटेल श्यामवीर एचपी गैस एजेंसी सीताराम गुर्जर हरिराम खेरालिया राजेश खैरालिया राजेंद्र खेरालिया राजू जीतू खेरालिया नीटू गोविंद रज्जी प्रकाश नरेंद्र करण सिंह संजय नेतराम वर्मा राजू मेघवाल संदीप आवास दयानंद फांसल रोहित नौगांव राजेश खैरालिया विपिन महंदी रत्ता मनोहरी सैनी राजेश राठी श्यामवीर पटेल एचपी गैस एजेंसी बुध सिंह फौजीआदि उपस्थित रहे