आउट ऑफ स्कूल यूथ’ कार्यक्रम के तहत HIV / AIDS क्षमतावर्धन जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र अलवर व राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आउट ऑफ स्कूल यूथ के लिये एचआईवी एड्स की जागरूकता के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला शनिवार को राजकीय जीडी कॉलेज में आयोजित हुई,कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य डॉ मंजू यादव,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश अर्जुन जिला युवा अधिकारी पंकज यादव,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सीमा मीणा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई,कार्यक्रम में बोलते हुए जिला प्रोग्राम अधिकारी सुरेश अर्जुन ने कहा कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है - लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य आम जन तक एचआईवी/एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएँ एवं जानकारियाँ पहुँचाना है।
एसटीआई काउंसलर संजीव कुमार एवं साइकोलॉजिस्ट सोनिया सैनी ने एड्स प्रभावित लोगों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार, समेकित परामर्श एवं परीक्षण केंद्र, एचआईवी/एड्स के प्रति भ्रांतियां, यौन संक्रमित रोगों के उपचार, युवाओं के एचआईवी संक्रमित होने की ज्यादा आशंका, एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एवं रक्त आदान-प्रदान संबंधी सुरक्षा इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की,केंद्र के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में आउट ऑफ स्कूल युवाओं को शामिल किया गया है केंद्र के युवा क्लब क्षमता संवर्धित होकर एचआईवी/एड्स संबंधी विषयों पर शिक्षा एवं परामर्श सुविधाएँ , एआरटी दवाओं को सभी तक पहुँचाने, कलंक एवं भेदभाव संबंधी मुद्दों को पहचानने में एचआईवी/एड्स प्रभावित लोगों की मदद करेंगे,
वही इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की प्रबंधक शोभना शर्मा ने विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा अधिकारों और परामर्श फोरम की जानकारी दी,कार्यक्रम के अंत में माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई एवं मतदाता शपथ का आयोजन भी किया गया,मंच संचालक अभिषेक कौशिक ने किया,कार्यक्रम के अंत मे प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ,विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दिए गए,इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुष्प दुलानी, तारेश जोरवाल,हरिओम गुर्जर, निष्ठा नारंग,अनिल,विक्रम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में युवा मंडल सदस्य मौजूद रहें