54 करोड़ की लागत से बनने वाली 64 किलोमीटर लम्बी सड़क का वीसी के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया शिलान्यास
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र मे गुरुवार को 64 किलोमीटर लम्बी सड़क का वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिलान्यास किया।
पीडब्लूडी सहायक अभियन्ता शिवराम मीना ने मिडिया को बताया कि केशवपुरा रेलवे फाटक से प्रागपुरा होती हुई कीलपुरखेड़ा से डेरा से टहटड़ा तक एवं टहटड़ा से माचाड़ी होते हुए बैरेर तक तथा बैरेर से कानेटी , बहड़को , गढीसवाईराम होते हुए पिनान से मौजपुर, शहदका , बूटोली शीतल सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
यह निर्माण कार्य 54 करोड रुपए की लागत से निर्मित होगा।वीसी के दौरान रैणी एसडीओ गौरव मित्तल व तहसीलदार पृथ्वीराज मीना व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन माही लाल मीना सहित रैणी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी पीडब्लूडी एईएन शिवराम मीना के द्वारा दी गई है।