कर्मचारियों की लापरवाही कैसे मिले आमजन को राहत :महंगाई राहत शिविर से कर्मचारी गायब
गोविंदगढ़, अलवर
राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन शहरों के संग प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं और आमजन को राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिए जाने का प्रयास कर रहे हैं। रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान एवं मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान भी लगातार शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं
कर्मचारियों की लापरवाही
लेकिन इसके विपरीत आज शिविर का नजारा कुछ और ही देखने को मिला जहां प्रशासन शहरों के संग शिविर गोविंदगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में गांधी पार्क में लगाया गया था जहां 10:44 तक सीटें खाली नजर आ रही थी और आमजन भी किसी को ना देख कर वहां से लौट रहा था शिविर में दिख रही थी तो सिर्फ खाली कुर्सियां। तू कि सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल पाए वहीं कुछ लोग दबी जवाब में कह रहे थे कि स्थाई कैंपों के कारण यहां पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन लोगों के न पहुंचने की बात तो समझ में आती है कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए समय पर क्यों नहीं पहुंचे इसका जवाब वहां पर कोई भी नहीं दे पा रहा था। शिविर में जो लोग नजर आ रहे थे उनमें नगरपालिका कर्मचारी एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी ही थे इसके अतिरिक्त अन्य कर्मचारी वहां पर नदारद थे
शिविर के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि अभियान के दौरान करीब 30 विभागों की सहभागिता रहेगी और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। शिविर स्थल पर ही इस दौरान महंगाई राहत कैंप आयोजित होगा। ओर शिविरों का समय सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
वही नगर पालिका चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी एवं प्रहलाद मीणा के द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण समय पर कर दी गई थी। शिविर में आमजन को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था और पेयजल की पूरी व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।