मुख्यमंत्री द्वारा सडकों का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पणवर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण में खैरथल को मिली नई सौगात
खैरथल,खैरथल-तिजारा ( हीरालाल भूरानी)
मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न सडकों का बटन दबाकर वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के तहत 4,430 करोड़ लागत से 131 कार्यों का शिलान्यास तथा 387 करोड़ लागत से 12 कार्यों का लोकार्पण किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम, जयपुर से जिले के कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण जिला सचिवालय, खैरथल में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में किया गया। बजट घोषणा 2023-24 के तहत जिले के पांच महत्वपूर्ण सड़कों की चैड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 17 अगस्त को जिले की किशनगढ़बास-रामगढ़ से गुजरने वाली सड़क एस.एच. 25 पापड़ी स्टैंड से दोहडा- शेखपुरा- धनेटा- अतरिया- मुबारिकपुर- नौगांवा- शेखपुरा- मेघवासा - अकलीमपुर- बीजवा- ओडेला- मानकी- अलावडा- मालपुर- सहजपुर -सिंगराका-खेड़ली बहादुर -खेड़ा महमूद- गोविंदगढ़- सेमला खुर्द जिला सीमा तक सड़क का चैड़ाइकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 66.50 करोड़ व लंबाई 66.50 किलोमीटर है।
राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया ने बताया कि खैरथल के चैमुखा विकास के लिए सड़क का चैड़ाइकरण एवं सुदृ ढ़ीकरण निर्माण कार्य जिले के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका खैरथल को द्वितीय श्रेणी नगर पालिका से नगर परिषद खैरथल में क्रमोन्नत किया गया है साथ ही यह भी बताया कि बहुत से अन्य कार्य प्रक्रियाधीन है जिससे खैरतल-तिजारा जिला विकास की ओर अग्रसर होगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी. भूरीसिंह चैधरी के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल में हुई जनसुनवाई
खैरथल-तिजारा, 17 अगस्त। जन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर के अनुसार जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना में गुरुवार को जिला सचिवालय, खैरथल में जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में जिले की प्रथम जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में उन्होंने आमजन के कुल 51 प्रकरणों को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए संबंधित जिला नोडल अधिकारी व उपखंड स्तरीय अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यतः प्रकरणो का निस्तारण मोके पर ही किया गया।
जनसुनवाई में अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, साफ-सफाई की समस्या एवं पानी की समस्याओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं का समाधान किया तथा संबंधित अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा सभी शेष प्रकरणों का आगामी 7 दिवस में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किये।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में राज्य किसान उपाध्यक्ष दीपचंद खैरिया, किशनगढ़बास प्रधान बद्री प्रताप सुमन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी शिव चरण मीना, एसडीएम किशनगढ़बास गंगाधर मीणा, डीएसपी किशनगढ़बास सुरेश कुमार तथा जिला मुख्यालय नोडल अधिकारी एवं जिले के उपखंड स्तरीय सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।