पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस अधीक्षक अलवर को सोपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
गत दिनों लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के पत्रकार गिर्राज सोलंकी के साथ राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के निजी सहायक मोनू शर्मा के द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई की गई थी। इसके विरोध में लक्ष्मणगढ़ थाने में विधायक के निजी सहायक के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया गया था ।जिसमें पुलिस के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते अलवर जिले के समस्त पत्रकारों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई आज सोमवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) अलवर- इकाई के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर आरोपी मोनू शर्मा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। पत्रकार संगठन को पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी मोनू शर्मा को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया , ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, भगवान सैनी, अशोक जैन, अजीत गोयल, गिरिराज सोलंकी, विनोद सेन, अशोक भारद्वाज, अनिल गुप्ता, बाबूलाल शर्मा, छगन चेतीवाल, मुकेश शर्मा, रमेश चंद, भरत शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।