स्वीप अभियान-कोटपूतली शहर स्वीप टीम ने जगाई चेतना: जागरुकता रैली निकाली, जनसमूह में जाग्रत की अनिवार्य मतदान की अलख 

Oct 16, 2023 - 17:24
 0
स्वीप अभियान-कोटपूतली शहर स्वीप टीम ने जगाई चेतना: जागरुकता रैली निकाली, जनसमूह में जाग्रत की अनिवार्य मतदान की अलख 

 नारायणपुर ,कोटपूतली बहरोड (भारत कुमार शर्मा)

कोटपूतली-बहरोड़ 16 अक्टूबर। स्वीप कार्यक्रम के प्रभाव कियान्वयन के लिए कोटपूतली-बहरोड़ स्वीप टीम दिन-रात जुटी हुई है। टीम द्वारा मतदाता जागरुकता पैदा किए जाने के लिए विभिन्न स्तरों पर बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं के अन्तर्गत सोमवार को कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर, राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानवस्थली विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सजना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरुंड संयुक्त रूप से जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर बानसूर रोड, अग्रसेन तिराहा, मुख्य चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची। जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि  लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए तथा मतदान करते समय जाति, धर्म, वर्ग इत्यादि को इतर रखते हुए मतदान का प्रयोग करना चाहिए इसके माध्यम से ही हम ससक्त तथा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं, इसी दौरान जिला कलेक्टर ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आगाज करते हुए स्वयं के हस्ताक्षर किए तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थित अधिकारियों से मतदान पट पर हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए ।

नारों की गूंज ने दिया संदेश 

रैली के दौरान छात्र तथा छात्राओं ने विभिन्न नारों से मतदान के लिए जागरूक किया क्रमशः"भारत देश महान है, करते सब मतदान है", "आइए मिलकर जागरूकता बढ़ाएं और शत-प्रतिशत मतदान करें", "जन-जन की यही पुकार, वोट डालना अबकी बार", "निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे" आदि नारे लगाकर के मतदाताओं को जागरूक किया।
स्वीप टीम ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि  सभी अपने मत का प्रयोग स्वयं करें और दूसरों को भी अपने मत के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें।
इसी दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, अतिरिक्त विकास अधिकारी, रूपेंद्र कुमार, तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................