बजट घोषणा के अनुरूप अतिरिक्त महाविद्यालय, विद्यालय, चिकित्सालय, प्रशासनिक कार्यालय स्थापित/क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर अनुमोदन के लिए करें प्रेषित- जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल
कोटपूतली-बहरोड़ :-
राजस्थान विधानसभा वर्ष 2024-25 के लेखानुदान में बजट घोषणा के अनुरूप जिले में वांछित क्षेत्र में अतिरिक्त महाविद्यालय, विद्यालय, चिकित्सालय, प्रशासनिक कार्यालय स्थापित/क्रमोन्नत करने के क्रम में प्रस्ताव तैयार किये जाने के क्रम में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभा में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी विभाग उपर्युक्त प्रस्ताव का माननीय विधायक हंसराज पटेल से इनपुट प्राप्त कर प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार यथा संभव प्रस्ताव पूर्व में स्वीकृत संस्थाओं के भवन/कक्ष संबंधी आवश्यकता की पूर्ति हेतु ही प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।इसके उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल, विभिन्न जनसुनवाई प्रकरणों तथा विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनसुनवाई सभी तीन स्तरों पर की जा रही है अतः जनसुनवाई के प्रकरणों को उसी स्तर पर उसका समाधान करवाया जाना सुनिश्चित करावे ।
- भारत कुमार शर्मा