स्वच्छता शिविर का आयोजन, पौधों में पानी देकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के वार्ड नंबर 20 में बीएड कॉलेज के सामने ढाणी डूंगरिया की में स्थित प्राचीन लक्ष्मीपति जगदीशजी महाराज के मंदिर प्रांगण एवं उसके आसपास के परिसर सहित रास्ते की स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति नारायणपुर के द्वारा स्वच्छता शिविर का आयोजन समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा, संगठन मंत्री महेश चंद सैनी, पुजारी रमेश चंद गुर्जर सहित आमजन के सहयोग से श्रमदान करके साफ सफाई की गई। वहीं पूर्व में जगदीशजी महाराज मंदिर परिसर में पर्यावरण बचाओ पेड़ पौधे लगाओ अभियान के तहत लगाए गए बरगद, पीपल, कल्पवृक्ष, अर्जुन या ताल, गूल्लर, नीम आदि के पौधों में खाद, बीएससी पाऊडर एवं पानी दिया गया। इसी दौरान परिंडे़ लगाओ परिंदे बचाओं के तहत लगाए गए परिंडो़ में पानी भरा गया। समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता शिविर के अंतर्गत प्लास्टिक बोतल, पन्नीयों को इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया गया। सूखे पत्तों व कचरे को इकट्ठा करके गड्ढे में डलवाया गया। वहीं संगठन मंत्री महेश चंद सैनी ने कहा कि यह संस्था निरंतर पर्यावरण बचाओ पेड़ पौधे लगाओ अभियान को लेकर सकारात्मक कार्य कर रही है, जो व्यक्तियों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पौधे लगवाकर उनकी नियमित रूप से देखभाल व पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा प्रत्येक महीने के शुक्ल एवं कृष्ण पक्ष की द्वादशी को स्वच्छता शिविर लगाकर साफ सफाई करके एवं पौधों में पानी दिया जाता है। इस मौके पर सुनील कुमार शर्मा, महेश चंद सैनी, रोहिताश सैनी, पुजारी रमेश गुर्जर, राजेंद्र सैनी, लोकेश गुर्जर, गायत्री शर्मा, पिंकी मीना, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।