तेज हवाओ के साथ बेमौसम की बारिश ने आडी पटकी गेंहू की फसल, किसान हुए निराश
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत भूडा के आकोदा मीना व आसपास में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बेमौसम की बरसात होने के कारण गेहूँ की फसलों में भारी नुकसान हुआ है,गेहूँ की फसल निचे (आडि) गिर गई है जिससे जिससे गेहूँ की फसल बहुत ही जयादा खराब हो गई है। अतः सभी गाँव वासी प्रशासन व स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से माँग करते हैं कि जो भी किसान भाई की फसल खराब हुई है उनको मुआवजा मिलना चाहिए क्योकि किसान इस गेहूँ की फसल के नुकसान को देखकर बहुत दुखी व मायुस से नजर आ रहे है।मिडियाकर्मी को यह जानकारी स्थानीय वार्ड पंच अशोक कुमार मीना के द्वारा व ग्रामीण समस्या समाधान के तहसील अधयक्ष धर्मेंद्र मीना और भावि सरपंच हरिराम मीना, सतिश मीना, मण्डल कार्यकर्ता शिबराम मीना, नेमी आकोदा, बबलू, रामोतार, दयाराम, आदि गाँव वालो के द्वारा दी गई।