मुण्डावर में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
मेडिकल संचालन पर फायरिंग मामले में एक को किया गिरफ्तार
मुण्डावर,अलवर
मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र में लगातार बढ रहे आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलायी गई मुहिम के तहत मुण्डावर पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल की है।गौरतलब है कि विगत दिनों में पहले शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध ब्रांच चलाने एवं एक दूसरे के क्षेत्र में शराब बेचने के विवाद में एक की मौत होने के बाद मुण्डावर कस्बे में अज्ञात बदमाशों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग कर दहशत फैलाने एवं शीलगांव में सब्जी विक्रेता पर फायरिंग करने सहित सोड़ावास कस्बे में जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के बाद आज मुण्डावर थानाधिकारी ने अपराधों पर अंकुश लगाने की कड़ी में कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग करने एवं सोड़ावास कस्बे में फायरिंग करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को मुण्डावर कस्बे में मनीष मेडिकल स्टोर पर फायरिंग करने के आरोपियों में एक को पूर्व में तथा एक को आज गिरफ्तार कर लिया है।फायरिंग में प्रयुक्त हथियार बरामद करना अभी बाकी है।वहीं सोड़ावास कस्बे की कंजर बस्ती में देर रात नवीन उर्फ मंत्री ने आवेश में आकर सूंडाराम कंजर पर फायरिंग कर दी जो कि निशाना चूकने से दीवार में जा लगी।फायरिंग की आवाज पर ग्रामीण के इकट्ठा होने से आरोपी भाग गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 32 बोर व 3 राउंड जब्त कर लिए हैं।
- संवाददाता श्याम नूरनगर