उधोगपति से लूट का किया खुलासा*छह आरोपी गिरफ्तार
*लग्जरी कार से आए थे आरोपी*लूट में कम्पनी का अकाउंटेंट भी रहा शामिल*दीपावली तक छह बड़ी लूट को देने वाले थे अंजाम*शेष आरोपियों की तलाश जारी*
भिवाड़ी अलवर
सनद रहे केसरी एलाइज कम्पनी कहरानी का मालिक अमित जैन इनोवा कार में सवार होकर अपने कार ड्राइवर के साथ गुरुग्राम से अपनी फैक्ट्री आ रहा था।कम्पनी से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन के पास कोरोला गाड़ी सवार बदमाशों ने जैन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर जैन की गाड़ी रुकवा ली और कोरोला गाड़ी से उतर कर दो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर जैन और उनके ड्राइवर को डरा दिया। लोहे की रॉड से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।जैन भय से गाड़ी से उतर कर पास ही झाड़ियों में छुप गए।बदमाश कार में 29 लाख से भरे थैले और लैपटॉप को लेकर फरार हो गए।
मामला दर्ज होने पर तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल के नजदीक ही कोरोला गाड़ी के नम्बर बदलते कुछ लोग नजर आए।इसी गाड़ी को खोजते हुए पुलिस ने आवासीय सोसायटियों में संदिग्धों की तलाश की।पुलिस उस पीजी तक पहुंच गई जिसमें बदमाश घटना से पूर्व ठहरे थे।पुलिस ने बदमाशों को पीजी में ठहराने वाले टपूकड़ा निवासी नीरज जोशी को हिरासत में लिया।जोशी से पूछताछ के साथ ही लूट की कड़ी से कड़ी मिलती गई।असल में जोशी का मित्र लवली उसी कंपनी में अकाउंटेंट था।इसीलिए लवली को जैन के आने-जाने और रकम की पूरी जानकारी थी।जोशी ने लवली से जानकारी जुटाकर अंतरराज्जीय सूर्या गैंग सदस्यों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।जोशी के बयानों के आधार पर पुलिस ने कई जगह दबिश देकर लूट में शामिल लवली उर्फ हर्ष,नीरज जोशी,संकेत उर्फ राजा,गौरव, संदीप और सौरभ को गिरफ्तार कर दो लग्जरी कार और दो देशी कट्टे बरामद कर लिए है।पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।शेष आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।आरोपी अलवर-भिवाड़ी पुलिस जिले में दीपावली के आसपास उधोगपतियों को निशाना बनाकर करीब छह बड़ी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने एक लूट के बाद ही आरोपियों को दबोच लिया।
राजीव श्रीवास्तव