खबर प्रकाशित होते ही राजगढ नगरपालिका क्षेत्र मे हुई चारो ओर साफ सफाई और ईओ राजगढ ने जमादार को दिया स्पष्टीकरण नोटिस
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने भाजपा मंडल पार्षद और शहर के गणमान्य नागरिको के साथ सफाई व्यवस्था का लिया था जायजा
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर की राजगढ नगरपालिका क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा मंडल पार्षदो के साथ साथ शहर के गणमान्य नागरिको को साथ लेकर भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने साफ सफाई का अवलोकन कर राजगढ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया मिडिया मे खबर प्रकाशित हुई और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े हो गए।
खबर छपने के बाद नगरपालिका ईओ जगदीश खीचड ने मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तुरंत प्रभाव से राजगढ मे सभी जगह पर साफ सफाई कार्य चालू करा दिया ।
साथ ही साफ सफाई के लिए जिम्मेदार जमादार को भी ईओ राजगढ ने कार्य मे लापरवाह के लिए लिखित मे नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
मिडिया को यह सारी जानकारी भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है तथा साथ ही बन्नाराम मीना ने मिडिया को यह भी बताया कि मै आमजन के हित मे हमेशा हमेशा कार्य करता रहूंगा और यदि सभी विभागो के सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो से सहयोग प्राप्त कर आमजन की सेवा रात-दिन 24 घण्टे करता ही रहूंगा ।