व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
सर्राफा व्यापारी से मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी :पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
भरतपुर .,.,..व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने संवाददाता को बताया की कल भरतपुर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी राजकुमार तिलकधारी को 10 लाख की रंगदारी की धमकी दी गई, जिसकी एफआईआर तुरन्त व्यापारी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई, उसी के सन्दर्भ में आज व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला , शर्मा ने बताया की पिछले कुछ समय से यह रंगदारी मांगने की नई प्रथा भरतपुर में चल पड़ी है, अगर पिछले कुछ माह मे देखें तो कई व्यापारियों को इस तरह से धमकी भरे फोन आ चुके हैं,व्यापारियों की एकता व हिम्मत की वजह से पीड़ित व्यापारियों ने डरने की बजाय तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी, और पुलिस ने भी लगभग सभी मामलों में कार्यवाही करते हुए धमकी देने वाले अपराधियों को पकड़ भी लिया, आज भी पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया की शीघ्र ही एक दो दिन में धमकी देने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा, ज़िलाध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए,अपराधियों मे पुलिस द्वारा और अधिक भय व्याप्त करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ठीक काम कर रहा है, पर अभी और अधिक सख्ती की आवश्यकता हैं ,
प्रतिनिधि मंडल में ज्ञानू करोला, बंटू भाई, के साथ साथ विभीन्न संगठनो के पदाधिकारी , व सर्राफा व्यापारी शामिल थे