नवनिर्वाचित सरपंच के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का मामला हल्का पटवारी ने करवाया दर्ज
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा के आसीन्द क्षेत्र में बोरेला में सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था जिस पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारो ने अपनी अपनी दावेदारी ठोकी। लेकिन बोरेला के नवनिर्वाचित सरपंच के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का मामला दर्ज किया गया यह मामला हलका पटवारी ने आसींद थाने में दर्ज कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा से जांच करने को कहा था। आरोप है कि बोरेला के जोधा का खेड़ा निवासी कंचन पुत्री हरदेव ने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त कर इस वर्ग के लिए आरक्षित सीट से सरपंच का चुनाव लड़ा व निर्वाचित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचन पुत्री हरदेव को जारी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पर पटवारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। अन्य व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र जारी कराया है। ऐसे में पुलिस ने बोरेला पटवारी लोकेश मीणा की रिपोर्ट पर कंचन कोली के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया।