अशोक गहलोत बाबू लोगों को हल्के में ले रहे, मंत्री धीरज गुर्जर के सिपहसालार जहाजपुर कांग्रेस की पार्षद के सुपुत्र का विडियो हुआ वायरल
जहाजपुर (आज़ाद नेब) सचिवालय में बैठे कर्मचारियों की बराबर तनख्वाह न मिलने से नाराज सहित अन्य मांगों को लेकर 65 दिनों से राजधानी जयपुर में मंत्रालय कर्मचारी का धरना प्रदर्शन जारी है।
इस धरने एक मीडिया कर्मी को बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर के सिपहसालार एवं कांग्रेस की पार्षद प्रमोद देवी के सुपुत्र शिक्षा विभाग के बाबू पंकज शर्मा ने बयान दिया जो क्षेत्र के सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है Gexpressnews इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो कांग्रेस पार्षद पुत्र द्वारा कहा कि 65 दिनों से हम लोग विनम्रता पूर्वक जो हमारी मांग है सचिवालय में बैठा बाबू जो तनख्वाह ले रहा है वो हमें मिलें ओर 65 दिनों से सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। आंधी तूफानों में भी बाबू अपनी मांगों को लेकर डटे हुआ है लेकिन सरकार निरंकुश ओर निष्ठुर हो चुकी है। शायद अशोक गहलोत बाबू लोगों को हल्के में ले रहे हैं। आज बाबू सड़कों पर है निश्चित तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि 2018 में वसुंधरा ने ऐसी हठधर्मिता की थी तो वो सड़क पर आ गई अगर अशोक गहलोत इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से सरकार सड़क पर आ जाएगी। मंत्री रणवीर हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस के विधायक एक स्कॉर्पियो में बैठे होंगे। राजस्थान का बाबू इनसे नाराज आक्रोशित होकर ऐसी स्थिति गहलोत सरकार की कर देगा।
गौरतलब है कि जहाजपुर शिक्षा विभाग में कार्यरत बाबू पंकज शर्मा बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर के खास सिपहसालारों में से एक है ओर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 से इनकी मां प्रमोद देवी कांग्रेस से पार्षद है। इनके द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बयान से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।