66 वें नेशनल स्कूल गेम्स-जूडो में राजस्थान को मिले तीन पदक:भीलवाड़ा की नेहा ने जीता कांस्य
जयपुर/भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तात्या टोपे खेल स्टेडियम में 66वें नेशनल स्कूल गेम्स की जूडो स्पर्धा में श्रीगंगानगर के आकाश (गुरु हरिकशिन विद्यालय, श्रीगंगानगर) ने 81 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान को रजत पदक दिलाया। वहीं जूडो में ही भीलवाड़ा की नेहा चौधरी (राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुर, भीलवाड़ा) एवं श्रीगंगानगर में एएसएम पब्लिक स्कूल, सीसी हैड, पदमपुर के सौरभ सोनी ने राजस्थान के लिए कांस्य पदक जीते। इसके अलावा वॉलीबॉल स्पर्धा में राजस्थान की छात्र और छात्रा टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं ग्वालियर में बॉयज की हॉकी टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
नेशनल स्कूल गेम्स में जूडो में आकाश, नेहा चौधरी और सौरभ सोनी की सफलताओं पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव और स्कूल शिक्षा निदेशक श्री कानाराम ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है।