सरपंच पति पर विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म करने का आरोप
वाट्सएप चैटिंग के बाद जंगल में ले जा कर किया दुष्कर्म: बुर्का पहनकर हो रहे थे फरार ग्रामीणों ने दबोचा
जहाजपुर (आज़ाद नेब) एक महिला ने जहाजपुर पंचायत समिति के किशनगढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच पिकी देवी के पति राजकुमार मीणा पर पीहर से उठाकर ले जाकर 3 तीन दीन तक बंधक बनाकर लगतार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है जिस पर हनुमान नगर पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। थानाधिकारी हीरा लाल ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि कुछ समय पूर्व उसका सम्पर्क नरेगा कर्मी के रूप में मजदूरी जाने के दोरान सरपंच पति राजकुमार पुत्र नन्दलाल मीणा निवासी उपरला मेलवा तहसील जहाजपुर से हो गया। उक्त राजकुमार ने बात करने के लिये मोबाइल भी दिलाया था तथा मुझसे बात करने लगा तथा मुझे बहला फुसलाकर मेरे साथ कई बार मेरा देहशोषण किया तथा मेरे मना करने पर मस्ट्रोल रजिस्ट्रर से नाम काटने एवं उपस्थिति पर लकीर फेरकर भुगतान नहीं करने की धमकियां देकर कई बार बलात्कार किया जिसका मेरे पति को मालुम चलने पर वह मुझे मेरे छोड़ गया इसी दोरान लगातार राजकुमार के फोन आते रहे तथा मुझे डरा धमकाकर उक्त राजकुमार 9 दिसम्बर को सुबह 6 बजे काले रंग की मारूती वेन लेकर ग्राम धुंवाला आया तथा मुझे वेन में बिठाकर ग्राम खेमा का खेड़ा के जंगलो में ले गया । जहां पर मेरे साथ कई बार बलात्कार किया एवं उसी दिन रात्री को ग्राम किशनगढ़ तहसील जहाजपुर के पंचायत भवन में ले गया तथा मुझे रात भर पंचायत भवन में रखकर मेरे साथ बलात्कार किया तथा दुसरे दिन सुबह वापिस खेमा का खेड़ा के जंगल में ले गया । जहां उसका साथी देवीशंकर पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी उपरला मेलबा भी आ गया। जिसने मेरे साथ कई बार छेड़छाड़ की तथा गलत काम करने का प्रयास किया उसके बाद रात्री को वापिस पंचायत भवन ले गया जहां पर मेरे साथ गलत काम किया उसके बाद सुबह 5 बजे उक्त दोनो व्यक्ति मुझे जान से खत्म करने के इरादे से खेमा के खेडा के जंगल मे ले गये जहां मुझे काले रंग की मारूती वेन मे बंद कर दिया एवं जान से मारने की योजना बनाने लगे जिसकी भनक होने पर मुझ प्रार्थीया ने वैन के शीशे तोड़ कर अपनी जान बचायी तथा जोर-जोर से चिल्लाने पर आस-पास गाय बकरी चराने वाले व्यक्तियों के इकट्ठा होने से उक्त व्यक्ति भाग गये। उसके बाद मैंने अपने परिवारजन को फोन कर बुलाया तब परिवार वाले मुझे घर लेकर आये। उक्त विवाहिता के पीहर पक्ष द्वारा थाना हनुमान नगर में 9 दिसम्बर को मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। इस घटना के बाद पीहर पक्ष के लोग पीड़िता को लेकर हनुमान नगर थाने पहुचे । मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी ने महिला का मेडिकल करवा मामला दर्ज कर लिया व मामले की जांच शुरु कर दी।