रेलवे फाटक पर मजदूरों के जमावड़े से परेशान दुकानदारों ने ली अदालत की शरण
खैरथल अलवर
खैरथल, एंकर: हीरालाल भूरानी: कस्बे के रेलवे फाटक पर प्रतिदिन सुबह के समय लगने वाले मजदूरों के जमावड़े से परेशान दुकानदारों की ओर से बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एडवोकेट धर्म दास वाधवानी ने बताया कि अपने पक्षकारों प्रहलाद कुमार,रवि कुमार, दिलीप कुमार, मोहन लाल, बाबूलाल शर्मा की हिदायतानुसार खैरथल नगरपालिका व नायब तहसीलदार को 48 घंटे का नोटिस पत्र जारी किया है। नोटिस पत्र में बताया गया है कि रेलवे फाटक के पास सुबह करीब 7-8 बजे दो सौ से तीन सौ श्रमिक व राजमिस्त्री इकट्ठे होते हैं।उनका जमावड़ा कोविड-19 के बचाव निर्देश के विपरित रहता है।जो न तो मास्क का उपयोग करते हैं और न ही सोशल डिस्टेंस की पालना करते हैं। पत्र में बताया गया कि आप द्वारा इनको यहां से हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। उल्लेखनीय होगा कि इस स्थान के आसपास के वार्ड 20 व 21 में रोजाना कोरोना पाज़िटिव मरीज निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी निकट होने से सुबह के समय भीड़ भी अत्यधिक रहती है। जहां महामारी का खतरा बना रहता है।
खैरथल से हीरालाल भूरानी