घायल राष्ट्रीय पक्षी की बचाई जान, पक्षियों के प्रति प्रेम का दिया परिचय
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) बहरोड़ कस्बे के निकटवर्ती गांव हमजापुर में रविवार शाम को राष्ट्रीय पक्षी मोर झाड़ियों के बीच फसने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके एक पैर में गंभीर चोट आने के चलते झाडियों से निकलने में असमर्थ था।इस दौरान हमजापुर निवासी सोमदत्त जांटीवाल पुत्र अमर सिंह को इसका पता चलने पर घायल मोर को झाडियों से निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा एवं अकेले होने के चलते असमर्थ रहे जिसके बाद गांव के ही सोमेश व रोहित की मदद से निकालने का प्रयास किया और कुशलतापूर्वक मोर को निकाल लिया जिसके बाद अपने घर लाकर पक्षी को घरेलू इलाज देकर चुग्गा व पानी की व्यवस्था कर एक कमरे में रात भर सुरक्षित स्थान पर रखा जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई सूचना पाकर वन विभाग की टीम सोमवार सुबह हमजापुर पहुंची व घायल मोर को अपने कब्जे में किया इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने सोमदत्त के द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया व घायल पक्षी को प्राथमिक उपचार हेतु अपने साथ लेकर बहरोड़ रवाना हो गए इस दौरान सोमदत्त ने बताया कि मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है।और सभी लोगों को पक्षियों के प्रती आगे आने की आवश्यकता है। इस मौके पर वन विभाग से प्रेम प्रकाश की टीम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।