मनरेगा श्रमिकों को लूपिन ने बाटे मास्क, फेस शील्ड ओर गोगल
डीग भरतपुर
डीग -14 जून डीग यहां लूपिन संस्था द्धारा निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में रविवार को ग्रामपंचायत अऊ में कोराना संक्रमण से बचाव के लिए मनरेगा श्रमिको को मास्क,गोगल,फेस शील्ड वितरित किए गए।
ब्लॉक प्रभारी सुरेश गुप्ता ने अऊ ग्राम पंचायत में सरपंच इंदरपाल ओर ग्राम विकास अधिकारी की मोजुदगी में मनरेगा में कार्य कर रहे 335 श्रमिको को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 335 मास्क ,10 गोगल,10फेस शील्ड वितरित किए। तथा श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रखने एवम् मास्क लगाने और बार बार हाथ धोने की जानकारी दी गई।
सिंचाई विभाग की जेईन आशा कुमारी ने भी सभी श्रमिकों को बचाव संबंधी जानकारी दी एवम् योगेश शर्मा ने थर्मामीटर गन से सभी का तापक्रम चेक किया।।
सरपंच इंद्रपाल ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत पोखर खुदाई ,बांधो की मरम्मत एवम् जल सरंक्षण के कार्य कराए जा रहे है।इस मौके पर अनीता कुमारी,योगेश,यादराम,कमलेश आदि लोग उपस्थित थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट