उपखंड वैर के ग्राम रायपुर से वन विभाग की टीम ने अजगर सांप को किया सफलता पूर्वक रैस्क्यू
वैर.....उपखंड वैर के ग्राम रायपुर में राधे गुर्जर के घर के पास अजगर सांप के निकलने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। राधे गुर्जर द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को फोन द्वारा सूचना दी। राधे गुर्जर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ग्राम रायपुर पहुंची और अजगर सांप को काफी मशक्कत के बाद रैस्क्यू किया।वन विभाग के फोरैस्टर नरेश कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम रायपुर में लगभग 9-10 फुट लम्बा अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त था। ग्राम रायपुर निवासी राधे गुर्जर की सूचना पर वन विभाग के फोरैस्टर नरेश कुमार सैनी, फोरेस्टर नेमीचंद मय टीम के मौके पर ग्राम रायपुर पहुंचे और अजगर सांप का सफलतापूर्वक रैस्क्यू किया। अजगर सांप का सफलतापूर्वक रैस्क्यू करने के बाद अजगर सांप को सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ा गया।वन विभाग की टीम में फोरेस्टर नेमीचंद, फोरेस्टर नरेश सैनी,हरिओम सैनी, रविन्द्र सिंह,देवेंद्र सिंह, गिरवर शामिल थे।