नए साल के आरंभ में फिर से लुढ़का पारा: सर्दी व कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) नए साल के आरंभ में आज फिर तापमान का पारा लुढका तो सर्दी का असर और ज्यादा बढ गया वहीं कस्बे और गांव ऐसे नजर आने लगे जैसे कोहरे की चादर ने उन्हें ढक दिया हो। आज तापमान का पारा फिर से लुढकने पर हाडकंपकपा देने वाली सर्दी का असर बढता हुआ देखा गया। वहीं शीतलहर के थपेडों ने सभी लोगों को ठिठुरने या फिर घरों से बाहर नही निकलने पर मजबूर कर दिया । आज वातावरण में चारों ओर घना कोहरा व धुंध सुबह छाए रहे। आज तापमान का न्यूनतम पारा 5 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया था। घने कोहरे व धुंध का असर रेल व सडक यातायात पर भी पडा। ठिठुरन भरी सर्दी में अब लोग सर्दी से बचने के लिए आलापों का भी सहारा लेने लगे है। बाजार में दुकानें तो खुली हुई थी लेकिन दुकानदार दुकानों के नीचे आलापों पर तपन करते हुए आपस में बात चीत करते हुए दिखाई दिए। सांय 3 बजे यकायक सूर्य के चमकने पर लोगों को राहत महसूस हुई।