मेनार डाक बंगला संरक्षण को लेकर जनता सेना ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
मेनार डाक बंगला रियासत कालीन जिसका संरक्षण बहुत जरूरी- भिंडर
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के मेनार में ट्रॉमा सेंटर को लेकर के नेशनल हाईवे पर स्थित डाक बंगले का भूमि चिन्हित की गई है । जिसको लेकर के हाल ही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर लाल बामनिया एवं स्थानीय चिकित्सा विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों सहित विधायक प्रीति शक्तावत दौरा कर चुकी है। उक्त डाक बंगला भूमि पर ट्रॉमा सेंटर को लेकर के जनता सेना ने आपत्ति व्यक्त की है। जिसको लेकर के बुधवार को जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर उदयपुर के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर हेतु पूर्व में चिन्हित भूमि पर ही ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग की । ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने बताया कि उक्त डाक बंगला रियासत कालीन है। क्षेत्र में ट्रामा सेंटर बहुत जरूरी है सरकार का ये निर्णय भी सहरानीय है लेकिन डाक बंगला के अस्तित्व को मिटाना सही नही है।
तत्कालीन समय मे उक्त मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों के लिए चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के बीच में यही आश्रय स्थल था। इस डाक बंगले के बारे में मेवाड़ के इतिहास की किताबों में भी वर्णन है। एक तरह से यह हमारी विरासत का हिस्सा है। एक तरफ़ सरकार विरासत संरक्षण की बात करती है तो दूसरी ओर विरासत की निशानी इस डाक बंगले का अस्तित्व ही मिटा देना चाहती है।
वैसे भी ट्रोमा सेन्टर के लिए यह भूमि बहुत कम है। अगर भविष्य में वहाँ कभी विस्तार की ज़रूरत पड़े तो भूमि ही नहीं शेष होगी। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष धर्मराज मियावत, सुनील लोढा सहित जनता सेना के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।