कामां को जिला बनाने की जिद पर अड़े: अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना 53 वें दिन जारी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) श्री गोकुलचंद्रमाजी मंदिर के पंचम पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री को कामां जिला बनाने के लिए पत्र लिखकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में संघर्ष समिति के नेतृत्व में लाल दरवाजे पर चल रहे अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरने के समर्थन में श्री गोकुलचंद्रमाजी हवेली, पुष्टिमार्गीय ट्रस्ट के पंचम पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री वल्लभाचार्य जी महाराज के प्रतिनिधि श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा एवं आनंद चतुर्वेदी ने धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति के संरक्षक भगवत प्रसाद शर्मा एवं संघर्ष समिति सदस्यों को जगदगुरू श्री वल्लभाचार्य जी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कामां को जिला बनाने के लिए लिखा गया समर्थन पत्र सोपा
श्री गोकुलचंद्रमाजी के पंचम पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर कहा कि धार्मिक दृष्टि से देश विदेशों में कामां ब्रज क्षेत्र में अपनी महत्ववता के लिए सुप्रसिद्ध है भगवान श्री कृष्ण की इस कीड़ा स्थली काम्यवन में वैष्णव संप्रदाय की दो प्रमुख पीठ पंचम पीठ श्री गोकुलचंद्रमाजी एवं सप्तम पीठ श्री मदन मोहन जी महाराज विराजमान है देश विदेशों में रहने वाले बल्लभ संप्रदाय के करोड़ों श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन करने के लिए कामां में आते हैं कामां के जिला बनने पर अयोध्या एवं मथुरा की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिससे क्षेत्र में काफी लोगों को रोजगार के साधन मिलने लगेंगे कामां से मथुरा, वृंदावन, बरसाना, एवं नंदगांव और गोवर्धन पास होने के चलते सरकार द्वारा बनाए गए ब्रज सर्किट में धार्मिक दृष्टि से कामां मुख्य केंद्र है जिसमे प्रसिद्ध श्री राधा बल्लभ जी मंदिर,गोपीनाथ जी एवं श्री गोविंद देव वृंदा देवी सहित व्रज में प्रमुख कामेश्वर महादेव सहित सैकड़ों प्राचीन मंदिर मौजूद है कामां के जिला बनाने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। इस मौके पर कामा कस्बा सहित आसपास के गांवों के लोग मौजूद थे